The torch of Amar Jawan Jyoti built at India Gate in Delhi will now be extinguished forever. This torch will be found along with the torch of the National War Memorial. In a program to be held at around 3.30 pm today, the torch of Amar Jawan Jyoti will be extinguished at the National War Memorial. Congress leader Rahul Gandhi has opposed this decision. Rahul Gandhi said that some people cannot understand patriotism and sacrifice.At the same time, after the criticism of this decision, it has been said from the Central Government that the flame of Amar Jawan Jyoti is not extinguished, but it is being mixed with the flame burning in the National War Memorial. A lot of wrong information is being spread about this.
दिल्ली में इंडिया गेट पर बने अमर जवान ज्योति की मशाल अब हमेशा के लिये बुझ जाएगी.यह मशाल नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल के साथ मिलेगी.आज दोपहर में करीब 3.30 बजे आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में अमर जवान ज्योति की मशाल को नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल के साथ मिलाया जाएगा.इधर इस फैसले का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विरोध किया है.राहुल गांधी ने कहा कि कुछ लोग देशप्रेम और बलिदान को नहीं समझ सकते.वहीं इस फैसले की आलोचना के बाद केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि अमर जवान ज्योति की लौ बुझ नहीं रही है बल्कि इसे नेशनल वार मेमोरियल में जल रही ज्योति में मिलाया जा रहा है.केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि इसे लेकर बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.
#AmarJawanJyoti #NationalWarMemorial #oneindiahindi
Amar Jawan Jyoti, Amar Jawan Jyoti India Gate, National War Memorial, Amar Jawan Jyoti to merge at National War Memorial, Republic Day 2022, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, नेशनल वॉर मेमोरियल, आज हमेशा के लिए बुझ जाएगी इंडिया गेट पर बने अमर जवान ज्योति की मशाल, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़